गोरखपुर उपचुनाव से अखिलेश यादव करेंगे मिशन 2019 का आगाज
BY Anonymous1 March 2018 12:07 PM GMT

X
Anonymous1 March 2018 12:07 PM GMT
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव से 2019 के लोकसभा चुनाव के आगाज करने जा रहे हैं. 7 मार्च को अखिलेश गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां वे पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगेंगे. इसके बाद अखिलेश यादव 9 मार्च को इलाहाबाद जाएंगे. यहां फूलपुर उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी के पक्ष में फाफामऊ में जनता को संबोधित करेंगे. इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी भी अखिलेश साथ मौजूद रहेंगे.
इससे पहले मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति से जनपद मेरठ के पूर्व जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह को समाजवादी पार्टी विरोधी कार्यों में लिप्त होने , अनुशासनहीन आचरण के कारण समाजवादी पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है. बता दें गोरखपुर उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने प्रवीण कुमार निषाद को प्रत्याशी बनाया है. इस चुनाव के लिए सपा ने पीस पार्टी और निषाद पार्टी से गठबंधन किया है.
प्रवीण निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के पुत्र हैं. वहीं फूलपुर उपचुनाव के लिए पार्टी ने नागेंद्र सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया है. समाजवादी पार्टी इस चुनाव को 2019 का सेमीफाइनल मानकर चल रही है. इसीलिए तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती.
Next Story




