Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > बीजेपी कार्यकर्ता खुलेआम उड़ा रहे हैं आचार संहिता की धज्जियां: नरेश उत्तम
बीजेपी कार्यकर्ता खुलेआम उड़ा रहे हैं आचार संहिता की धज्जियां: नरेश उत्तम
BY Anonymous27 Feb 2018 12:23 AM GMT

X
Anonymous27 Feb 2018 12:23 AM GMT
गोरखपुर में सोमवार को सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. नरेश उत्तम ने उप चुनाव के दौरान भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि भाजपा प्रत्याशियों के द्वारा आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही है. नरेश उत्तम ने कहा है कि शासन की शह पर प्रशासनिक अमला आदर्श आचार संहिता का हवाला देकर गैर भाजपा दलों के कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहा है.
पक्षपक्षता का आरोप लगाते हुये नरेश उत्तम ने प्रशासनिक अमले की निष्पक्षता पर सवाल उठाया है. वहीं यूपीकोका कानून के मसले पर नरेश उत्तम ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुये कहा है कि यूपीकोका कानून जनविरोधी है. नरेश उत्तम ने जोर देकर कहा है कि जब पहले से आईपीसी और सीआरपीसी में पर्याप्त धाराएं और कानून है फिर यूपीकोका की क्या जरूरत है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि सरकार के जनविरोधी नीतियों का विरोध करने पर यूपीकोका कानून का दुरूपयोग किया जायेगा. इसके साथ ही नरेश उत्तम ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार यूपीकोका को जबरन थोपने पर तुली है.
11 मार्च को होंगे उपचुनाव, नतीजे 14 को
गोरखपुर और फूलपुर लोक सभा सीट के लिए मतदान 11 मार्च को होगा. चुनावों के परिणाम की घोषणा 14 मार्च को होगी. गोरखपुर सीट मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और फूलपुर सीट उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद खाली हुई है.
Next Story




