मुख्य सचिव से आप विधायकों की बदसलूकी, हड़ताल पर गए दिल्ली के अफसर
BY Anonymous20 Feb 2018 7:46 AM GMT

X
Anonymous20 Feb 2018 7:46 AM GMT
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी एक बार फिर विवादों में घिरती हुई नजर आ रही है। आप के दो विधायकों पर दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश से बदसलूकी के आरोप के बाद दिल्ली के अफसर विधायकों की गिरफ्तारी का मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। आपको बतां दे कि अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया है कि सोमवार देर शाम सीएम आवास पर जारी एक मीटिंग के दौरान दो विधायकों ने उनके साथ धक्का-मुक्की और बदतमीजी की। उनका आरोप है कि यह सब सीएम केजरीवाल के सामने ही हुआ।
क्या है मामला?
बताया जा रहा है कि एक मीटिंग के दौरान अमानतुल्लाह ने शिकायत की थी कि राशन की दुकानों पर मशीन लग जाने के चलते ढाई लाख परिवारों को पिछले महीने से राशन नहीं मिला है। इस पर चीफ सेक्रेटरी ने कहा दिया कि वो इन सभी सवालों का जवाब एलजी को देंगे। इसके बाद तीन साल केजरीवाल वाले विज्ञापन का मामला उठा और बहस शुरू हो गइ। मामला बढ़ गया और आप के दो विधायकों ने बदतमीजी की। चीफ सेक्रेटरी इस मामले में पुलिस केस दर्ज करवाने की तैयारी कर रहे हैं। खबरें हैं कि केस दर्ज करवाने से पहले चीफ सेक्रेटरी एलजी से मंजूरी और राय-मशविरा करने के लिए उनसे मुलाकात करने पहुंचे हैं।
'आप' पार्टी की सफाई
वहीं इस मामले को सफाई देते हुए पार्टी की ओर से कहा गया है कि, मीटिंग के दौरान दिल्ली मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से सवाल किए जाने पर उन्होंने बदतमीजी की थी। आप की ओर से आरोप लगाया गया कि, अंशु प्रकाश ने बैठक में कहा कि वे विधायकों के किसी भी सवाल का उत्तर नहीं देंगे, क्योंकि वे सिर्फ उपराज्यपाल के प्रति जवाबदेह हैं। उन्होंने विधायकों के साथ गलत भाषा का उपयोग किया और फिर सीएम आवास से चले गए. अब वे बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।
Next Story