Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

यूपी इन्वेटर्स समिट के दौरान कल चार घंटा लखनऊ में रहेंगे पीएम

यूपी इन्वेटर्स समिट के दौरान कल चार घंटा लखनऊ में रहेंगे पीएम
X
लखनऊ - उत्तर प्रदेश की राजधानी में कल से होने वाले दो दिनी यूपी इन्वेटर्स समिट को बड़े गेम चेंजर के रूप में देखा जा रहा है। अनुमान है कि उत्तर प्रदेश में बड़ा निवेश होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल इन्वेटर्स मीट का उद्घाटन करेंगे। देश के शीर्ष उद्योगपतियों की मौजूदगी में कल पीएम नरेंद्र मोदी करीब चार घंट तक लखनऊ में रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह नौ बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद सुबह 9.30 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी इन्वेटर्स समिट का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान उद्घाटन के मौके पर राज्यपाल राम नाईक भी रहेंगे। इसका सत्र दोपहर 12 बजे तक चलेगा।
दोपहर 12.40 बजे प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल से रवाना हो जाएंगे। वहीं 22 फरवरी को शाम 4.30 से 5.30 बजे तक आयोजित होने वाले समापन सत्र के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और राज्यपाल राम नाईक इस सत्र के विशिष्ट अतिथि होंगे। उद्घाटन और समापन सत्रों में मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।
Next Story
Share it