Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चुलबुल के दसवां समेत श्राद्ध कर्म में शामिल होंगे बृजेश, हाईकोर्ट ने मंजूर की चार दिन की पैरोल

चुलबुल के दसवां समेत श्राद्ध कर्म में शामिल होंगे बृजेश, हाईकोर्ट ने मंजूर की चार दिन की पैरोल
X
वाराणसी: न्यायिक अभिरक्षा में होने के चलते एमएलसी बृजेश सिंह बड़े भाई पूर्व एमएलसी उदयनाथ सिंह चुलबुल की अर्थी को कंधा नहीं दे पाये थे। मंगलवार को दसवां होना था और इसमें बृजेश के शामिल होने के लेकर सस्पेंस कायम था। हाईकोर्ट इलाहाबाद की जस्टिस खरे की दो सदस्यीय बेंच ने सोमवार को 20 से 23 फरवती तक चार दिनों के पैरोल को मंजूरी दे दी है। हाईकोर्ट ने रजिस्टार को आदेश की प्रति भेजने के साथ सीजेएम वाराणसी से आदेश का अनुपालन तत्काल सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया है। साथ ही इसके अनुपालन की रिपोर्ट मांगी गयी है। भाई की मृत्यु के बाद होने वाले श्राद्ध समेत दूसरे धार्मिक कृत्य बृजेश करेंगे और सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती रहेगी।

भाजपा प्रदेश प्रभारी समेत राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्रनाथ पाण्डेय समेत राजनेताओं के कपसेठी हाउस पहुंचने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। इनके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश ,सांसद छोटेलाल खरवार, पूर्व सांसद कैलाश नाथ यादव, पूर्व सांसद धनंजय सिंह, पूर्व सांसद रमेश दुबे, बिहार के विधायक अशोक सिंह,विधायक सुल्तानपुर सोनू सिंह, विधायक नीलरतन पटेल नीलू, सपा के जिलाध्यक्ष पीयूष यादव, कांग्रेस के सतीश चौबे, पूर्व सांसद डा. राजेश मिश्र कपसेठी स्थित आवास पर पहुचे जहां उन्होने पूर्व एमएससी चुलबुल सिंह को श्रद्धांजलि दी।
Next Story
Share it