फ़र्ज़ी डिग्री फ़र्ज़ी वादे फ़र्ज़ी नेता और हम : प्रमोद शुक्ल
BY Anonymous20 Feb 2018 5:17 AM GMT

X
Anonymous20 Feb 2018 5:17 AM GMT
विद्वान और सभ्य इंसान डा० मनमोहन सिंह ने कहा था "इतिहास उनके साथ दयालुता से पेश आयेगा और नरेंद्रमोदी देश के लिये डिज़ास्टर सिद्ध होंगे !"
मोदी सरकार के चौथे बरस में ही सरकार चारों खाने चित्त पड़ी है और अतीत को कोसकर अपनी अखंड मूर्खताओं पर पर्दा डालने के प्रयास में छटपटा रही है !
अर्थव्यवस्था डूबना शुरू हो चुकी है ! बैंकों के दिवालिया होने की क़तारें लग गई हैं ।केन्द्र और राज्यों के ख़ज़ाने सूख रहे हैं । तरह तरह के टैक्स की मार बढ़ाकर और आम जनता की हर तरह की बचत पर डाका डालकर भी सरकार "विंकांस" पैदा नहीं कर पा रही है,कृषि छेत्र को साँड़ चर रहे हैं और इंडस्ट्री GST से सिसक रही है ! मध्यम और छोटे कारोबार की नोटबंदी और GST से असमय हत्या कर दी गई है और उनको "चोर" बता दिया गया है !
सीमाओं से हमारे जवानों की लौटती लाशों की संख्या में भयानक उछाल आया है । हालत यह है कि आतंकवादी अपनी इच्छा से हमारी सेना के कैम्पों पर ताबड़तोड़ हमले करने और हमारे जवानों को मारने की एक के बाद एक वारदात करने में सफल हैं ।
चीनी बारडर से तो हम बिना लड़े उलटे पाँव मैदान छोड़ वापस आ चुके हैं । लगभग सभी सीमावर्ती पड़ोसी एक एक करके चीन की झोली में समाते जा रहे हैं और हमारे देश का हर बाज़ार सिर्फ चीनी मोबाइल फोन और अन्य उत्पाद बेचने के अड्डे में तब्दील है ! हर सड़क हर चौराहे पर "ओप्पो" चिपका है !हालाँकि हमें मेक इन इंडिया की लोरी सुनाई जा रही है ।
संपन्न तबके में देश छोड़ने / दोहरी नागरिकता रखने का आंदोलन चल रहा है । क्योंकि उनको विंकांस का सही सही अनुमान है । देश गोबरगणेश समाज के हवाले है जो मुसलमानों से धर्मयुद्ध में उलझा दिया गया है !
मेरे सामने देश का सबसे बड़ा अंग्रेज़ी अख़बार पसरा है जिसकी सात कालम की पहली खबर में नीरव मोदी की धमकी छपी है कि "पंजाब नेशनल बैंक को अब उसका पैसा वापस नहीं मिल सकता "!
निमो निमो निमो नमो
Next Story