दोस्तों संग बैठी युवती ने अचानक लगा दी गोमती में छलांग..

हजरतगंज थानाक्षेत्र के गोमती नदी किनारे बैठकर दोस्तों से बात कर रही 25 वर्षीय युवती ने अचानक नदी में छलांग लगा दिया। पानी गहरा न होने के कारण दोस्तों ने बाहर निकाला। उसे लेकर भागने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच एसओ महिला थाना अपनी टीम के साथ पहुंच गई। दोस्तों और युवती को थाने लेकर गई। जहां पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। एसओ महिला थाना शारदा चौधरी ने बताया कि कमता की रहने वाली युवती अपने चार दोस्तों के साथ गोमती नदी के किनारे बातचीत कर रही थी। इसी बीच उसका दोस्त से विवाद हो गया। झगड़ा करने के बाद युवती नदी में कूद गई। नदी में पानी कम था। उसके दोस्तों ने बाहर निकाला और साथ लेकर जा रहे थे। इस दौरान पुल के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। सूचना पर मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई। पुलिस ने जब मामले की जानकारी हासिल की तो दोस्तों ने बताया कि युवती की मानसिक स्थित ठीक नहीं है।
उसके भूत-प्रेत का साया है। इसे झाड़-फूंक के लिए खदरा एक मजार के पास लेकर जा रहे थे। इसी बीच वह नदी में कूद गई। पुलिस ने पांचों को थाने लेकर पहुंची। जहां पूछताछ में युवती ने बताया कि उसका एक युवक से प्रेम संबंध है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। जिसके बाद वह नदी में कूद गई। इसकी पुष्टि साथ में मौजूद एक महिला और तीन दोस्तों ने भी की। पुलिस ने सभी के नाम व पते नोट कर घर भेज दिया। एसओ ने बताया कि युवती के परिवारीजनों को सूचना दे दी गई है।