Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी द्वारा श्रावस्ती माॅडल पर चिन्हित ग्राम भैरवपुर का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी द्वारा श्रावस्ती माॅडल पर चिन्हित ग्राम भैरवपुर का किया निरीक्षण
X
सुलतानपुर: जिलाधिकारी संगीता सिंह ने श्रावस्ती माॅडल पर चिन्हित तहसील जयसिंहपुर अन्तर्गत थाना मोतिगरपुर के ग्राम भैरवपुर का निरीक्षण किया तथा चैपाल लगाकर ग्रामीणों से भूमि विवाद सहित पेंशन, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली। इस गांव में आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर दर्ज भूमि विवाद से सम्बन्धित 02 शिकायतें निस्तारण हेतु लम्बित थी, जिनमें गाटा संख्या 1035 चकरोड पर अतिक्रमण तथा गाटा संख्या 611 चकरोड पर अतिक्रमण की शिकायतें थी। राजस्व तथा पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा दोनों अतिक्रमण हटवाये गये। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि खाली कराये गये चकरोड पर मनरेगा के अन्तर्गत मिट्टी का कार्य करा दिया जाय, जिससे ग्रामीणों के आवागमन की सुविधाएं बाधित न हो।

जिलाधिकारी को ग्रामीणों ने बताया कि मुरली नामक व्यक्ति द्वारा ग्राम सभा तथा स्कूल की चिन्हित भूमि पर अतिक्रमण करके अपना प्राईवेट विद्यालय संचालित किया है। इसके अलावा मुरली द्वारा गांव के कई रास्तों व नाली पर भी अतिक्रमण किया गया है। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर को निर्देशित किया कि तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार गांव में कैम्प कर संयुक्त टीम के द्वारा भूमि विवादों से सम्बन्धित सभी प्रकरणों का चिन्हांकर करें तथा उसे आज ही खाली करायें। यह भी जानकारी दी गयी कि मुरली द्वारा कोर्ट का फर्जी स्टे दिखाया गया है।

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि वे इस प्रकरण को पूरी गम्भीरता से लेते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराएं, यदि स्टे फर्जी हो तो अतिक्रमण की गयी भूमि को खाली कराते हुए मुरली के विरूद्ध विधिक कार्यवाही सम्पादित करें। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा कब्रिरस्तान /श्माशान की समस्या के बारे में जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देशित किया कि वे इस समस्या के समाधान हेतु दिखवा लें और यदि कोई भूमि उपलब्ध हो तो आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।

जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से स्वच्छता कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि इस गांव में 269 शौचालय बने हैं। बेसलाइन सर्वे के अनुसार 35 शौचालय हेतु मांगपत्र डी.पी.आर.ओ. को भेजा गया है। यदि इन 35 शौचालयों का निर्माण हो जाता है तो गांव को ओ.डी.एफ. घोषित किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को शौचालय निर्माण हेतु धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम के प्रति पे्ररित किया। गांव के कलहू ने अपनी पुत्री की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत करने पर अपनी सहमति दी जिलाधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से मध्यान्न भोजन, ड्रेस, जूता मोजा, स्वेटर आदि के वितरण की जानकारी ली। मीनू के अनुसार एम.डी.एम. बन रहा है तथा सभी बच्चों को स्वेटर, जूता मोजा, ड्रेस, निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण हुआ है। जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय अपर पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत त्रिपाठी, संयुक्त मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर प्रणय सिंह, जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह, तहसीलदार जितेन्द्र गौतम, थानाध्यक्ष व सम्बन्धित उपस्थित थे।
Next Story
Share it