Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने सेल्समैन को धमकाकर पेट्रोल पंप से 1.66 लाख लूटे

आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने सेल्समैन को धमकाकर पेट्रोल पंप से 1.66 लाख लूटे
X
अलीगढ़ -आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने आज यहां एक पेट्रोल पंप पर बड़ी लूट को अंजाम दिया। कार सवार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर तीन सेल्समैन से एक लाख 66 हजार रुपया लूट लिया। पुलिस ने तत्काल वहां की नाकेबंदी कर दी।
अलीगढ़ के गभाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप पर करीब आधा दर्जन बदमाश तीन सेल्समैन को धमकाकर कार सवार 1.66 लाख रुपये लूट ले गए। यह सभी बदमाश नकाबपोश थे। घटना की सूचना से पुलिस में खलबली मच गई। एसएसपी राजेश कुमार पाण्डेय भी मौके पर पहुंचे। आसपास के क्षेत्रों में बदमाशों को तलाश किया, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
पेट्रोल पंप पर सेल्समैन संदीप निवासी देवपुर, हरिमोहन निवासी कन्होई, गभाना, योगेश निवासी लखनबाड़ा भोगपुर थाना अरनिया मौजूद थे। कार सवार आधा दर्जन बदमाशों ने आते ही इन पर तमंचा तान दिए और ऑफिस में रखे लॉकर की चाबी ले ली इसके बाद लॉकर से 1,66,700 रुपये लेकर धमकाते हुए चले गए। घटना की जानकारी होने पर एसएसपी राजेश पाण्डेय, एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव, एसपी नीरज जादौन आदि मौके पर पहुंच गए और कर्मचारियों से पूछताछ की। साथ ही भागे बदमाशों की तलाश शुरू कराई। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली, जिसमें बदमाश लूटपाट करते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद एसएसपी का दावा है बदमाश जल्द पकड़े जाएंगे।
Next Story
Share it