Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बच्ची से रेप की कोशिश करने वाले सिपाही को SSP ने किया बर्खास्त

बच्ची से रेप की कोशिश करने वाले सिपाही को SSP ने किया बर्खास्त
X
ग्रेटर नोएडा में एक मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश करने वाला सिपाही को एसएसपी लव कुमार ने महकमे से बर्खास्त कर दिया गया है. घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने चौकी प्रभारी हरवीर सिंह को भी लाइन हाजिर कर दिया है. इस मामले की विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए. विभागीय जांच के दौरान सिपाही को दोषी पाया गया.
नोएडा के एसएसपी लव कुमार ने बताया कि कुलेसरा चौकी पर तैनात सिपाही नरेंद्र कुमार ने शनिवार की रात पुलिस चौकी के पास रहने वाली एक बच्ची से रेप करने की कोशिश की थी. उस वक्त सिपाही शराब के नशे में धुत था. इस संबंध में शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी सिपाही नरेंद्र कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली. और आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया था. इस मामले की विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए. विभागीय जांच के दौरान सिपाही को दोषी पाया गया.
रिपोर्ट के आधार पर ही एसएसपी ने आरोपी सिपाही को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है. साथ ही उन्होंने कुलेसरा के पुलिस चौकी प्रभारी हरवीर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है.
गौरतलब है कि कुलेसरा में रहने वाली मासूम बच्ची के साथ सिपाही नरेंद्र कुमार ने रेप की कोशिश की थी. गिरफ्तारी के बाद उसे अदालत में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
Next Story
Share it