नशे की हालत में चालक ने जमालापुर मार्ग पर कार गड्ढे में उतार दी
BY Anonymous19 Feb 2018 5:14 AM GMT

X
Anonymous19 Feb 2018 5:14 AM GMT
जेपी यादव
जौनपुर : मड़ियाहूँ । जमालापुर पुल के पास बाबतपुर जमालापुर मार्ग पर कार दुर्घटना ग्रस्त हुई ।स्थानीय लोगो से प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक पूर्णतः नशे की हालत में सड़क से सीधा 20 फुट ढलान पर कूद पड़ा, गनीमत यह है कि गाड़ी में चालक के अलावा कोई न होने के कारण किसी को जान माल का नुकसान नही हुआ।चालक को मामूली चोट आई है।
Next Story