Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राज्यपाल राम नाईक ने प्रदेश के चार विश्वविद्यालयों के कुलपति किए नियुक्त

राज्यपाल राम नाईक ने प्रदेश के चार विश्वविद्यालयों के कुलपति किए नियुक्त
X
यूपी के राज्यपाल एवं कुलाधिपति राज्य विश्वविद्यालय राम नाईक ने रविवार को प्रदेश के चार विश्वविद्यालयों के कुलपति नियुक्त कर दिए हैं। प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह, विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर को उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, इलाहाबाद का कुलपति नियुक्त किया गया है। वहीं, प्रो0 नरेन्द्र बहादुर सिंह, सिविल इंजीनियरिंग विभाग, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, लखनऊ को हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय कानपुर का और प्रो. जे. एस. संधु, पूर्व उप महानिदेशक भारतीय कृषि एवं अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली को नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, फैजाबाद का कुलपति बनाया गया है।
इसके अलावा, प्रो. नीलिमा गुप्ता, विभागाध्यक्ष पशुविज्ञान विभाग, ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली अब छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर की कुलपति होंगी।
Next Story
Share it