Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सांप डसने से गुस्साए किसान ने चबा डाला फन और बच गया

सांप डसने से गुस्साए किसान ने चबा डाला फन और बच गया
X
हरदोई - किसान ने मौत को पराजित कर दिया। माधौगंज थाना क्षेत्र में सांप के किसान को काटने के बाद गुस्साए किसान ने सांप का फन मुंह से काट डाला। गंभीर हालत में किसान को शनिवार की शाम सीएचसी पर भर्ती कराया गया, जहां पर वह तो ठीक हो गया लेकिन, सांप की मौत हो गई। चिकित्सकों का कहना है कि किसान के शरीर में प्रतिरोधक क्षमता काफी अधिक थी, जिससे उसका कुछ नहीं हुआ।
घटना गांव हरदोई के हरिहरपुर मजरा शुक्लापुर भगत की है। यहां का निवासी सोनेलाल जानवरों के लिए जब खेत में घास लेने गया, उसी दौरान झाडिय़ों में छिपे सांप ने उसको डस लिया। डाक्टर महेंद्र वर्मा ने बताया कि सोनेलाल को इंजेक्शन लगाए गए। उसकी हालत सही हो गई और वह अपने घर चला गया।
Next Story
Share it