फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए सपा से नागेन्द्र प्रताप प्रत्याशी
BY Anonymous18 Feb 2018 4:54 PM GMT

X
Anonymous18 Feb 2018 4:54 PM GMT
इलाहाबाद = फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए सपा हाईकमान ने नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। वह इस सीट से सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नागेन्द्र पटेल का राजनीतिक सफर ज्यादा लंबा नहीं है। उन्होंने 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान केपी कॉलेज मैदान में हुई शिवपाल यादव की सभा में सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। उन्होंने टिकट पाने के लिए ही सपा का दामन थामा था लेकिन तब उन्हें किसी विधानसभा क्षेत्र से टिकट नहीं मिला।
सोमवार को नामांकन की तैयारी
सपा की सरकार बनने के बाद नागेन्द्र प्रताप को पार्टी में जिला महासचिव बना दिया गया था। उस समय पंधारी यादव जिलाध्यक्ष और केके श्रीवास्तव सपा के नगर अध्यक्ष थे। नागेन्द्र 2017 के विधानसभा चुनाव में भी टिकट की कतार में लगे थे पर टिकट नहीं मिल पाया। अब विधानसभा की बजाय उनको फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। टिकट की घोषणा होने के बाद सपा के जिलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव की अध्यक्षता में पार्टी के जार्जटाउन स्थित कार्यालय में रविवार को बैठक हुई। इसमें सोमवार सुबह 11 बजे नामांकन पत्र दाखिल करने का निर्णय लिया गया। नामांकन जुलूस में जिलेभर के सपाई शामिल होंगे। यहां एक चुनावी सभा भी होगी।
Next Story




