अपना हक़ मांगने का अधिकार भी छीना जा रहा है: अमीक जामई
BY Anonymous18 Feb 2018 2:53 PM GMT

X
Anonymous18 Feb 2018 2:53 PM GMT
यूपी सरकार पर उठाया सवाल। अब तक 1 हजार एनकाउन्टर में सबसे ज्यादा ओबीसी के लोग।
पराकमाल स्तिथ अस्मा कॉलेज में तालीमी कॉन्फेंस का हुआ आयोजन।
रिपोर्ट अब्दुल हलीम जौनपुरी
खेतासराय(जौनपुर)18 फरवरी
नफरत और दहशत का माहौल देश में है अब प्रोटेस्ट करने का अधिकार भी छीन लिया गया है। कानून व्यवस्था के नाम पर पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा ओबीसी के लोगों का एनकाउंटर हुआ है जो फर्जी है यह बातें संविधान बचाओ देश बचाओ के सदस्य लेफ्ट नेता श्री अमीक जामई ने शनिवार को पारा कमाल स्थित अस्मा अरबिक कॉलेज में एक तालीमी कॉन्फ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अब तकएक हजार लोगों का एनकाउंटर हुआ है ।सरकार पर निशाना साधते हुए श्री अमीक जामेई ने कहा कि जो हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है, वह अब छीना जा रहा हैं ।दलितों पर पूरे देश मे हमले हो रहे है। नौकरीयां भी गरीबो से छीन लिया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के जज भी सड़कों पर निकल कर आंसू बहा रहे हैं देश में इससे ज्यादा हालात कभी खराब नहीं थे। उन्होंने कहा कि बेगुनाह बच्चों को बीस बीस साल जेल की सलाखों में कैद कर के रखा गया है ।अब वे न्यायालय से बरी हो रहे हैं। हज़रत मौलाना कलीम सिद्दीक़ी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की आपसी भाई चारा फैलाना हमारा असल मिशन होना चाहिये क्योंकि इस वक़्त हमारे इस देश को भाई चारा की सख्त ज़रुरत है कार्यक्रम की अध्यक्षता अबूजर मदनी ने किया। इस से पूर्व कार्यक्रम की शुरुवात तिलावते पाक से हुई। इस मौके पर प्रमुख रूप से तारिक़ सिद्दीकी, मौलाना तौफ़ीक़ क़ासमी मौलाना अशरफ क़ासमी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। संचालन हम्माम वहीद ने किया। लास्ट में कार्यक्रम के संयोजक डॉo अब्दुल वहीद क़ासमी ने आये हुए तमाम मेहमानों का शुक्रिया अदा किया
Next Story