Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दिल्ली में 19 फरवरी को होगा लोकतंत्र को सहायता और अवलोकन को लेकर कार्यक्रम

दिल्ली में 19 फरवरी को होगा लोकतंत्र को सहायता और अवलोकन को लेकर कार्यक्रम
X
दिल्ली। नई दिल्ली स्थित रफी मार्ग के संविधान क्लब के स्पीकर्स हॉल में 19 फरवरी को दोपहर बाद 3:00 से 6:00 बजे तक सीमा मुस्तफा और अपूर्वानंद की अध्यक्षता में लोकतंत्र की मजबूती को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ईवीएम को हटाकर बैलेट पेपर से मतदान कराने की मांग की जाएगी और इस चर्चा को देशभर में विस्तारित किया जाएगा। इसको लेकर के अनेकों वक्ता अपने अपने विचार रखेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद अली अनवर, सीपीआई अमरजीत कौर, एनसीपी डीपी त्रिपाठी, राष्ट्रीय संयोजक पूर्व विधायक डॉक्टर सुनील, वैज्ञानिक गौहर रजा, सीपीआई एमएल कविता कृष्णन, जेडीएस कुंवर दानिश अली, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी, राजद नेता नवल किशोर यादव, एमकेएसएस निखिल डे, सीपीएम नीलोत्पल बसु, एसपी रवि वर्मा, विशेषज्ञ श्रीनाथ, आप नेता सौरभ भारद्वाज, एडवोकेट ओवैस मलिक आदि सहित अनेको मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम अनहद सीपीए दिल्ली एकता समूह एनएपीएम सबका भारत द्वारा आयोजित किया जाएगा।
रिपोर्ट वारिस पाशा
Next Story
Share it