Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > फर्जी एजूकेशन बोर्ड के नाम पर छात्रों से ठगी, यूपी STF के हत्थे चढ़े 7 जालसाज
फर्जी एजूकेशन बोर्ड के नाम पर छात्रों से ठगी, यूपी STF के हत्थे चढ़े 7 जालसाज
BY Anonymous18 Feb 2018 11:08 AM GMT

X
Anonymous18 Feb 2018 11:08 AM GMT
यूपी एसटीएफ ने रविवार को आॅन लाइन एजूकेशन के नाम पर छात्रों के साथ ठगी करने वाले गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने भोले-भाले छात्रों को गुमराह करके अपने जाल में फंसाने वाले 7 जालसाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से बड़े पैमाने पर फर्जी बोर्ड सर्टिफिकेट, 8 मोबाइल फोन, 31340 हजार रूपये, एक कार बरामद की है. पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया अभी तक 5000 से ज्यादा छात्रों की डिटेल जुटाई जा चुकी है.वहीं कई और वेबसाइट की जांच की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि आगे और भी गिरफ्तारियां की जा सकती हैं. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि ये लोग आॅन लाइन एजूकेशन के नाम पर फर्जी बोर्ड बनाकर छात्रों को गुमराह कर रहे थे. उन्होंने बताया कि हमे इस गिरोह के बारे में शिकायत मिली थी. इसी सूचना पर इन्दिरानगर के फरीदीनगर इलाके में पुलिस टीम ने दबिश देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं इन जालसाजों ने लखनऊ के अलावा दिल्ली, मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में स्टडी सेंटर खोलकर लोगों के साथ ठगी कर रहे थे. ये लोग यूपी में 62 शिक्षण संस्थानों को अपनी बोर्ड से मान्यता का सर्टिफिकेट जारी कर रहे थे. इस फर्जी बोर्ड का संचालक राजमन गौड़ है. जो इस पूरे रैकेट का मास्टर माइंड बताया जा रहा है.
Next Story