Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > CM के काफिले के सामने रोहतास बिल्डर के आवंटियों का प्रदर्शन, सीएम योगी ने दिया आश्वासन
CM के काफिले के सामने रोहतास बिल्डर के आवंटियों का प्रदर्शन, सीएम योगी ने दिया आश्वासन
BY Anonymous18 Feb 2018 7:23 AM GMT

X
Anonymous18 Feb 2018 7:23 AM GMT
लखनऊ : पिछले 13 सालों से आवास के लिए भटक रहे रोहतास बिल्डर के आवंटियों ने रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इंवेस्टर समिट की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी के सामने प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस ने उन्हें सीएम के काफिले तक पहुंचने से रोक दिया।
बैनर-पोस्टर लिए प्रदर्शन कर रहे आवंटियों को गाड़ी से ही सीएम योगी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
गौरतलब है कि रोहतास बिल्डर पिछले 13 सालों से आवंटियों को दौड़ा रहा है। एलडीए से भी गुहार लगाकर आवंटी थक चुके हैं। हजरतगंज थाने में 30 से अधिक शिकायतें बिल्डर के खिलाफ दर्ज हैं, इसके बावजूद उसकी मनमानी जारी है।
21 और 22 फरवरी को राजधानी में होने जा रही इंवेस्टर समिट की तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे थे। रोहतास बिल्डर के आवंटियों को जब सीएम के आने की जानकारी मिली तो वह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के पास पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे।
पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर सीएम के काफिले से दूर ही रोक दिया। लेकिन प्रतिष्ठान के निकलते वक्त सीएम की नजर उनके पोस्टर और बैनर पर पड़ी, जिस पर उन्होंने गांड़ी के अंदर से ही हाथ हिलाकर आवंटियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Next Story