Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बोर्ड परीक्षाओं में सॉल्वर गैंग का खुलासा, प्रबंधक समेत तीन गिरफ्तार

बोर्ड परीक्षाओं में सॉल्वर गैंग का खुलासा, प्रबंधक समेत तीन गिरफ्तार
X
गोरखपुर पुलिस ने नकल माफियाओं पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल कराने के साथ ही फर्जी मॉर्कशीट बनाने के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी में कॉलेज प्रबंधक, प्रिंसिपल समेत तीन नकल माफिया पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. जबकि घटना में शामिल चार आरोपी फरार हो गये हैं. वहीं गिरफ्तार नकल माफियाओं के से भारी मात्रा में सादी उत्तर-पुस्तिका, हाईस्कूल और इंटर के अंक पत्र. सनद समेत एक सॉल्व पेपर मिला है.
इसके आलावा कॉलेज प्रबंधक के पास से एक रिवाल्वर और कारतूस के साथ ही 6 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. दिलचस्प है कि वॉटसअप के जरिेए पेपर सॉल्व कराया जा रहा था. ऊरवां थाने का राजकली इंटर कॉलेज इन दिनों सुर्खियों में हैं. कॉलेज के प्रबंधक और प्रिसिंपल बोर्ड परीक्षा में पास कराने का ठेका लिया करते थे. इस दौरान शहर के मेडिकल कॉलेज इलाके में पेशे से शिक्षक साल्वर सुभाष सिंह को हिरासत में लिया गया था.
वाट्सअप के जरिए होता था पेपर सॉल्व
जांच में सुभाष सिंह के मोबाइल की चेकिंग में वाट्सअप के जरिए पेपर सॉल्व किये जाना प्रकाश में आया था. जिस पर पुलिस ने जब सुभाष सिंह को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो बोर्ड परीक्षा में नकल के बड़े गैंग का पर्दाफाश हुआ है. गिरफ्त में आये नकल माफियाओं के घर की तलाशी में 600 सादी उत्तर-पुस्तिका मिली है.
फर्जी मॉर्कशीट बारमद
हैरानी की बात ये है कि बरामद उत्तर-पुस्तिका सीधे केन्द्र पर जानी चाहिए. लेकिन प्रिसिंपल भारत भूषण सिंह के घर से भारी मात्रा में बरामद सादी कॉपी नकल माफियाओं के करतूत को बयां कर रही है. इसके आलावा सादी कॉपी के साथ ही नकली मॉर्कशीट बनाने का धंधा किया जाता था. छापेमारी में पुलिस को मौके से कई बच्चों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का अंकपत्र और सनद मिला है. फिलहाल पुलिस फरार चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. वहीं गिरफ्तारी के बाद नकल माफिया खुद की गलती पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे है.
नकल माफिया पर होगी कड़ी कार्रवाई: सीओ
सीओ खजनी चारू निगम के मुताबिक गिरफ्त में आये राजकली सिंह इंटर कॉलेज का प्रिंसिपल, प्रबंधक और टीचर लंबे समय से शिक्षा माफिया के तौर पर कुख्यात रहे हैं. वहीं पुलिस ने सॉल्वर की गिरफ्तारी के बाद छापेमारी कर नकल के बड़े रैकेट का खुलासा किया है. सीओ ने कहा है कॉलेज में नकल माफियाओं के साथ ही डयूटी पर लगाये गये लेखपालों की क्या भूमिका थी. इसकी भी जांच करायी जा रही है. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
प्रदेश की योगी सरकार ने बोर्ड परीक्षा में नकलविहीन परीक्षा कराने का संकल्प लिया है. जिसका असर प्रदेश के तमाम स्कूलों में दिखा रहा है. वहीं योगी के गढ़ में नकल माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा है.
Next Story
Share it