Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा ने किया उपचुनाव में प्रत्याशी का ऐलान, सीएम योगी की सीट पर प्रवीण निषाद को उतारा

सपा ने किया उपचुनाव में प्रत्याशी का ऐलान, सीएम योगी की सीट पर प्रवीण निषाद को उतारा
X
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को उपचुनाव से पहले पूर्वांचल की दो पार्टियों के साथ गठबंधन करने का ऐलान किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है.फूलपुर और गोरखपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव में पीस पार्टी व निषाद दल अब समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन देंगे.
इस दौरान गोरखपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव पर अखिलेश यादव ने इंजीनियर प्रवीण कुमार निषाद को उप चुनाव का प्रत्याशी घोषित किया है. ये सपा के निशान पर उप चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि प्रवीण निषाद ,निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे है.
ऐसे में इन सीटों के लिए दोनों दल सपा के उम्मीदवार को अपना समर्थन देंगे. मौके पर मौजूद निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद ने कहा कि मुसलमानों और निषादों की बीमारी अब एक जैसी हो गयी है. ऐसे में इस बीमारी का इलाज भी एक जैसा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर हम एक हो जाएं तभी दुश्मन से लड़ सकते हैं.
बता दें, कि सीएम योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से रिक्त हुई गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीट पर उपचुनाव का बिगुल बज गया है. नामांकन की प्रक्रिया शुरू है और छोटे दलों ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. यह दोनों सीटें बीजेपी की रही हैं.
इस उपचुनाव में बीजेपी जहां अपनी सीट बचाने को पूरी ताकत लगायेगी. वहीं विपक्षी दल भी इसी उप चुनाव के जरिये 2019 के आम चुनाव की भूमिका तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. छोटे दल अपनी मौजूदगी से बड़ों का खेल बिगाड़ने की तैयारी में हैं.
Next Story
Share it