शहीद पथ पर खड़े ट्रक को डंफर ने मारी टक्कर, दो की मौत
BY Anonymous18 Feb 2018 6:14 AM GMT

X
Anonymous18 Feb 2018 6:14 AM GMT
लखनऊ : राजधानी के शहीद पथ पर शनिवार देर रात दर्दनाक हादसे में दो की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक अमौसी से कमता चौराहे को जोड़ने वाले शहीद पथ पर एक डंफर खराब होकर सड़क पर खड़ा था।
रात को करीब दो बजे अमौसी से गोरखपुर की तरफ जा रहे दूसरे डंफर ड्राइवर ने सड़क पर खड़े डंफर में पीछे से टक्कर मार दी।
इस हादसे में गोरखपुर जा रहे डंफर चालक और क्लीनर की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
पिछले दो महीने में इस तरह के कई हादसे सड़क पर खड़े ट्रकों की वजह से हो चुके हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
Next Story