Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

तेज धमाके के साथ स्कूल वैन में लगी आग

तेज धमाके के साथ स्कूल वैन में लगी आग
X
सुल्तानपुर : कोतवाली नगर क्षेत्र के बढ़ैयावीर मोहल्ले में बढ़ैयावीर मंदिर के पास सड़क किनारे खड़ी एक स्कूल वैन में तेज धमाके के साथ आग लग गई। यह हादसा वैन में लगा गैस सिलेंडर फटने से हुआ।
धमाका इतना तेज था कि करीब 500 मीटर के क्षेत्र में मकानों के खिड़की-दरवाजे तक हिल गए। जैसे ही धमाके की आवाज आई आसपास के लोग मकान-दुकान छोड़कर भाग निकले। यह हादसा रविवार को सुबह करीब आठ बजे के आसपास हुआ।
गनीमत रही कि रविवार का दिन होने के चलते स्कूलों की छुट्टी थी, इसलिए घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। आग की सूचना पाकर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग को काबू में किया। पुलिस ने मौके की घेराबंदी कर भीड़ को तितर-बितर किया।
आज हुई इस घटना वे अभिभावकों को स्कूली वाहनों में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता में डाल दिया है।
Next Story
Share it