राज्यसभा सांसद की पत्नी ने नीरव मोदी से खरीदी थी डेढ़ करोड़ रुपए की ज्वैलरी

नीरव मोदी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक में किए गए घोटाले में एक नया ट्विस्ट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जांच अधिकारियों द्वारा जब्त किए गए दस्तावेजों से पता चला है कि हीरा कारोबारी के कई क्लाइंट उंची पहुंच वाले थे। कुछ ट्रांजेक्शन से पता चला है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी अनीता सिंघवी ने कारोबारी से ज्वैलरी की खरीददारी की है। कांग्रेस नेता ने इन ट्रांजेक्शन्स के बारे में जानकारी होने से मना किया है। उन्होंने कहा है कि यह स्वीकार करने का कोई सबूत नहीं है कि यह बात सही है। ट्रांजेक्शन की तारीख के अनुसार 20 मई, 2014, 21 अगस्त, 2014 और 17 जनवरी, 2015 के दौरान के अनुसार अनीता सिंघवी के पैन नंबर से डेढ़ करोड़ रुपए की ज्वैलरी खरीदी गई है। सभी भुगतान चेक के द्वारा किए गए हैं। हालांकि सिंघवी ने इन ट्रांजेक्शन के बारे में जानकारी होने से साफ मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे उनकी (पत्नी) ज्वैलरी खरीददारी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इससे पहले भाजपा ने घोटाले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सिंघवी को लपेटा था।
जिसके जवाब में अभिषेक सिंघवी ने कहा था कि भाजपा नेता जिस तरह से मुझे नीरव मोदी मामले में खींच रहे हैं मैं उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा और मानहानि केस कर सकता हूं। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी का संबंध नीरव मोदी और उनकी कंपनियों से है। इससे नाराज सिंघवी ने इसे मानहानि बताया और मुकदमा दायर करने की बात कही।