Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी की लहर, लेफ्ट-महागठबंधन की करारी हार
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी की लहर, लेफ्ट-महागठबंधन की करारी हार
BY Anonymous18 Feb 2018 5:19 AM GMT

X
Anonymous18 Feb 2018 5:19 AM GMT
पटना विश्विद्यालय के छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दबदबा बरकरार रहा है. विश्वविद्यालय के अध्यक्ष पद पर एबीवीपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी दिव्यांशु भारद्वाज ने 112 मतों से जीत हासिल की है. दिव्यांशु को जहां 1862 वोट मिले वहीं जाप के गौतम को 1750 वोट मिले.
उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की ही महिला प्रत्याशी योषिता पटवर्धन ने जीत हासिल की है. उन्हें कुल 1765 वोट मिले. उन्होंने एआईएसएफ की अनुष्का आर्या को हराया. कोषाध्यक्ष पद पर भी एबीवीपी प्रत्याशी नीतीश कुमार ने हासिल की.
नीतीश को 1206 वोट मिले. महासचिव पद पर एबीवीपी के ही प्रत्याशी सुधांशु भूषण झा विजयी घोषित हुए. उन्हें 1647 वोट मिले. चुनाव में संयुक्त सचिव के पद पर जाप के असजद उर्फ आजाद चांद को जीत मिली. आजाद को कुल 1495 वोट मिले.
विश्वविद्यालय के चुनाव में जहां एबीवीपी को जबर्दस्त जीत मिली है वहीं लेफ्ट और महागठबंधन को करारी हार मिली है. विश्वविद्यालय के लिये हुए चुनाव में दोनों पार्टियों का खाता भी नहीं खुल सका.
रिजल्ट एक नजर में
अध्यक्ष-दिव्यांशु भारद्वाज (निर्दलीय)
उपाध्यक्ष-योशिता पटवर्द्धन (एबीवीपी)
महासचिव-सुधांशु झा (एबीवीपी)
संयुक्त सचिव-असजद चांद (जाप)
कोषाध्यक्ष-नीतीश पटेल (एबीवीपी)
Next Story