Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > आज से बदल जाएगा भाजपा मुख्यालय का पता, सोलर पैनल और बायो टॉयलेट से होगा लैस
आज से बदल जाएगा भाजपा मुख्यालय का पता, सोलर पैनल और बायो टॉयलेट से होगा लैस
BY Anonymous18 Feb 2018 5:17 AM GMT

X
Anonymous18 Feb 2018 5:17 AM GMT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत शीर्ष पार्टी नेताओं की उपस्थिति में नवीनतम संचार प्रौद्योगिकियों से लैस बहुमंजिले नए भाजपा मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे। पार्टी का नया कार्यालय दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित है।
उधर नए बिल्डिंग के उद्घाटन से पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह तैयारियों का जायजा लेने के लिए नए कार्यालय स्थल पर पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी भी थोड़ी देर में यहां पहुंचने वाले हैं।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा विभिन्न दलों को अपना कार्यालय लुटियन जोन से अन्यत्र ले जाने के निर्देश के बाद भाजपा ऐसा कदम उठाने वाली पहली बड़ी राष्ट्रीय पार्टी बन जाएगी। भाजपा का कार्यालय अशोक रोड पर था, जबकि कांग्रेस का मुख्यालय अकबर रोड पर है। ये दोनों परिसर सरकारी निवासों के पूल का हिस्सा हैं।
सूत्रों ने बताया कि भाजपा ने अगले हफ्ते से ही अपने वर्तमान कार्यालय से नए कार्यालय में चले जाने की योजना बना ली। मोदी और शाह ने पिछले साल अगस्त में नये मुख्यालय की आधारशिला रखी थी और मुम्बई की एक प्रमुख आर्किटेक्ट कंपनी ने उसका डिजायन तैयार किया है।
नए मुख्यालय में आधुनिक संचार सुविधाओं से लैस तीन भवन हैं ताकि पार्टी पदाधिकारी समय पर ही राज्यों एवं स्थानीय स्तरों पर अपने समकक्षों के साथ पार्टी कामकाज पर समन्वय कायम कर सकें।
ये है खासियत
बीजेपी का नया मुख्यालय 2 एकड़ की जमीन पर निर्मित किया गया है। इसमें 400 लोगों की क्षमता वाला कॉन्फ्रेंस रूम, ऑफिल, सेमीनार रूम और स्क्रीनिंग रूम बनाया गया है। इसके अलावा बिल्डिंग में सोलर पैनल और बायो टॉयलेट भी बनाए गए हैं। साथ ही अंडरग्राउंड पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
नई बिल्डिंग कमल की थीम पर बनी है। परिसर में कमल की थीम वाला एक तालाब भी बनाया गया है। नए मुख्यालय के परिसर में लाल रंग की तीन बिल्डिंग बनाई गई हैं। पार्टी के अधिकारियों, सचिवों और कार्यकर्ताओं के लिए कमरे बनाए गए हैं, ताकि सब आपस में समन्वय बनाकर अच्छे से काम कर सकें। साथ ही एक स्टूडियो भी बनाया गया है ताकि नेता वहीं से टीवी डिबेट में हिस्सा ले सकें।
पर्यावरण का ध्यान रखते हुए इस मुख्यालय का निर्माण किया गया है। परिसर के सभी 70 कमरों में वाई-फाई की व्यवस्था की गई है। तीनों बिल्डिंग में कॉन्फ्रेंस हॉल, रिसर्च रूम, डिजिटल लाइब्रेरी बनाई गई है। रेन वॉटर हारवेस्टिंग की भी व्यवस्था है।
Next Story