Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

होली पर हुड़दंग रोकने को जिला प्रशासन ने कसी कमर, डीएम ने दिए आवश्यक निर्देश

होली पर हुड़दंग रोकने को जिला प्रशासन ने कसी कमर, डीएम ने दिए आवश्यक निर्देश
X
लखनऊ : होली पर रंग में भंग डालने की कोशिश करने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा। संवेदनशील इलाकों में होलिका दहन स्थल का सत्यापन जरूरी होगा। संबंधित एसडीएम इसकी रिपोर्ट तैयार करेंगे। विशेष तौर पर रंग खेलने के दिन शुक्रवार (जुमा) को मस्जिदों में अता होने वाली नमाज को लेकर विशेष सतर्कता के निर्देश हैं। इसके लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की अलग-अलग टीमें लगाई जाएंगी। यह निर्देश जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने दिए। वह शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में होली की तैयारियों से जुड़ी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जिलाधिकारी ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि होलिका दहन के दौरान चयनित स्थल को लेकर पक्षकारों के बीच होने वाली तनातनी को रोकने के लिए अभी से निगरानी सुनिश्चित कराएं। एसडीएम अपने क्षेत्र में स्थलीय सर्वे सत्यापन कर होलिका दहन स्थल की रिपोर्ट 25 फरवरी तक उपलब्ध कराएं।
जहां भी विवाद की स्थिति हो, प्रशासन इसे पहले सुलझाने का प्रयास करेगा वर्ना नया स्थान चिह्नित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि रंग खेलने के दिन शुक्रवार (जुमा) पड़ने के कारण दोपहर में होने वाली नमाज के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश में करने वाले शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखी जाए। दोपहर 12 बजे तक ही रंग खेलने की अनुमति रहेगी।
जानबूझकर किसी पर भी रंग डालने वालों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने होलिका दहन स्थलों पर पहले से सफाई कराने, पानी की सप्लाई बनाए रखने और लेसा को वहां लटकते तारों को टाइट कर सप्लाई के लिए मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश भी दिया। बैठक में एडीएम प्रशासन एसपी गुप्ता, एडीएम सिटी पश्चिम संतोष कुमार वैश्य सहित कई विभागों के अधिकारी शामिल रहे।
अमन में खलल डालने वालों की रोकथाम को गठित शांति व्यवस्था कमेटी की बैठक हर थाना स्तर पर कराई जाए। चिह्नित लोगों की सूची तैयार कर संबंधित मजिस्ट्रेट के जरिए उनके खिलाफ हैवी बांड भरवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। होरियारों के प्रमुख जुलूसों के रूट मार्ग का निरीक्षण कर इनकी चाक-चौबंद सुरक्षा करने को कहा गया है।
होली पर मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री रोकने को एक बड़ी चुनौती मानते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इसकी रोकथाम को जिम्मेदार एफएसडीए की टीम बाजारवार रोस्टर तैयार कर 20 फरवरी से खाद्य सामग्रियों के साथ दूध, खोवा, सब्जी मसाले, खाद्य तेल व वनस्पति घी के नमूना सैंपलिंग की कार्रवाई भी करे।
होली के हुड़दंग के दौरान घायलों को त्वरित बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए सभी जिला स्तरीय अस्पतालों में विशेष इंतजाम सुनिश्चित कराने को कहा गया है। डीएम ने सीएमओ से घायलों की मदद को हेल्प लाइन नंबर संग आरक्षित एंबुलेंस, डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ और दवा अस्पतालों में उपलब्ध बनाए रखने का निर्देश भी दिया।
Next Story
Share it