Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

केंद्र व्यवस्थापक के मकान में नकल गिरोह का खुलासा

केंद्र व्यवस्थापक के मकान में नकल गिरोह का खुलासा
X
चंदौली : शासन की ओर से भले ही बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, लेकिन नकल माफिया अपने करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं। जिले में शनिवार को भौतिक विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा के दौरान नकल माफियाओं का बड़ा रैकेट पकड़ा गया। सदगुरु स्वामी इंटर कॉलेज मारूफपुर के ठीक सामने प्रधानाचार्य एवं केंद्र व्यवस्थापक के आवास में चार युवक बड़ी संख्या में उत्तर पुस्तिका लिखते रंगेहाथ पकड़ गए। मौके पर साढ़े 15 लाख रुपये के अलावा फोटोस्टेट मशीन व लोडेड राइफल भी बरामद की गई। हालांकि मुख्य आरोपित प्रधानाचार्य फरार है।
नैढ़ी गांव निवासी रामबहादुर यादव का मारूफपुर गांव में सदगुरु स्वामी इंटर कॉलेज है। उनके छोटे भाई रामअवध यादव कॉलेज के प्रधानाचार्य है। कॉलेज में देवेंद्र प्रताप इंअरर कॉलेज हसनपुर का सेंटर आया है। शनिवार को द्वितीय पाली में भौतिक विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा चल रही थी। इसी बीच बलुआ थाने की पुलिस को कॉलेज के सामने प्रधानाचार्य के मकान में उत्तर पुस्तिका लिखे जाने की सूचना मिली। थानाध्यक्ष अजय अवस्थी और मारूफपुर चौकी प्रभारी अवधेश सिंह ने शाम लगभग साढ़े चार बजे मयफोर्स छापेमारी की। मकान के अंदर कॉलेज का चपरासी मझिलेपुर मारुफपुर निवासी रमेश कुमार के अलावा तीन युवक जूड़ाहरधन निवसी शुभम यादव उर्फ गोलू, सढ़ान निवासी सोनू यादव और मारूफपुर निवासी मुकेश पांडेय उत्तर पुस्तिका लिखते हुए रंगेहाथ पकड़े गए।
कमरे के अंदर से 15 लाख 67 हजार 410 रुपये के अलावा दर्जनों उत्तर पुस्तिका, प्रश्न पत्र, फोटोस्टेट मशीन व लोडेड राइफल बरामद हुई। पुलिस सभी को पकड़कर बलुआ थाने ले आयी। नकल गिरोह के पकड़े जाने की सूचना पर डीएम हेमंत कुमार, एसपी संतोष सिंह, सीओ त्रिपुरारी पांडेय, डीआईओएस रवींद्र सिंह आदि पहुंच गए। देर शाम तक आलाधिकारी आरोपितों से पूछताछ करने में जुटे रहे।
Next Story
Share it