अवैध निर्माण को तत्काल रोकने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने
BY Anonymous17 Feb 2018 4:49 PM GMT

X
Anonymous17 Feb 2018 4:49 PM GMT
फैजाबाद 17 फरवरी ।
जिलाधिकारी ने पार्किग हेतु बेसमेंट का नक्शा पास कराये जाने पर उसे व्यवसायिक प्रयोग में लेने पर नाराजगी व्यक्त की है। ऐसे भवनों की सूची तैयार की जायेगी। दोषी पाये जाने पर नक्शा निरस्त भी किया जा सकता है। गेस्ट हाउस मालिकों को उन्होने पार्किंग स्थल सुनिश्चित करने के लिए कहा है। वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान जाम लगने पर गेस्ट हाउस मालिक जिम्मेदार होगा।
जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार पाठक ने बताया कि प्राधिकरण के परिक्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराये आवासीय एवं वाणिज्यिक भवनो का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जो घोर आपत्तिजनक है। उन्होने प्राधिकरण के समस्त अभियन्ताओं एवं अधिकारियों के माध्यम से ऐसे अवैध निर्माण को तत्काल रोकने के निर्देश दिये है।
उन्होने बताया कि प्राधिकरण द्वारा अत्यन्त सकरे रोड़, गलियों में गेस्ट हाउस के निर्माण हेतु नक्शा पास किया गया है और सम्बन्धित भू स्वामी द्वारा वहाँ गेस्ट हाउस का निर्माण करा लिया गया है। जिससे उस क्षेत्र के लोगो को आवागमन में जहाँ कठिनाई होती है वहीं स्थानीय लोगो को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे गेस्ट हाउस जिनके पास पार्किंग की समुचित व्यवस्था नही है और यह देखा गया है कि वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान कुछ समय के लिये पूरी सड़क पर जाम लग जाता है और लोगो को आने-जाने में जहाँ कठिनाई होती है वहीं गम्भीर रूप से बीमार व्यक्तियों को चिकित्सालय में पहुँचने में देरी व कठिनाईयाँ होती है। उन्होनें समस्त गेस्ट हाउस संचालको को निर्देश दिये है कि यदि उनके पास पार्किंग स्थल नही है तो वो पर्याप्त पार्किंग स्थल सुनिश्चित करें तथा वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान आने वाले छोटी-बड़ी कोई भी गाड़ी सड़क, कालोनी व आवासीय परिसर में बिल्कुल पार्क नहीं होनी चाहिए और न ही रोड़ पर किसी प्रकार का जाम लगना चाहिए यह सुनिश्चित करना प्रत्येक गेस्ट हाउस के संचालक का होगा।
Next Story