Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जौनपुर के लाल को आज अंतिम श्रधान्जली दी गई

जौनपुर के लाल को आज अंतिम श्रधान्जली दी गई
X

-जेपी यादव

मड़ियाहूँ (जौनपुर)। युवाओं ने बंदे मातरम जब तक सूरज चांद तब तक प्रवेश सिंह का नाम रहेगा का गंगनभेदी नारेबाजी करते हुए आपने गांव के लाल को अंतिम विदाई दिया। पार्थिक शरीर के साथ आये सेना के जवानो और स्थानीय पुलिस ने गार्ड आफ आनर दिया।


राजस्थान के गंगापुर जिले में 66 इंजीनियरिंग रेजिमेंट बटालियन सिपाही के पद पर तैनात जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के हथेरा गाँव निवासी मदन गोपाल सिंह के छोटे पुत्र प्रवेश सिंह ड्यूटी के ही दौरान बीते शुक्रवार को वह लापता हो गये थे और चार दिन बाद मंगलवार की शाम को कैनाल नदी के पास से उनका शव मिला था। शव मिलने की सूचना विभाग के द्वारा परिजनों को दी गई और सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन शव लेने के लिए मंगलवार को ही राजस्थान के लिए रवाना हो गये थे। शव शनिवार को पैतृक गांव हथेरा शाम करीब साढ़े छह बजे जैसे ही पहुंचार परिवार सहित गांव में कोहराम मच गया और शव आने की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लोगों का घर पर तांता लग गया। जवान के अंतिम दर्शन के लिये उपस्थित भीड़ जमा हो गयी।

जवान के पिता ने विभाग के ऊपर लापरवाही का आरोप भी लगाया और बताया कि मैंने जब व्हाट्सअप से अपना एथार्टीलेटर, एनोसी की कॉपी भेजा। तब विभाग ने तीन दिन बाद मेरे पुत्र का पोस्टमार्टम कराया। शाम को शव आते ही सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हो गये। जवान की शव के सूचना पर क्षेत्राधिकारी मडि़याहूं रामभवन यादव, तहसीलदार अजय पांडेय, थानाध्यक्ष नेवढि़या विनोद यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, विधानसभा प्रभारी भाजपा डा. अजय सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यन्त सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह पप्पू, संतोष सेठ, प्रधान संजय सिंह, मुन्ना सिंह भी उपस्थित रहे। अन्तिम दर्शन के लिये क्षेत्रीय विधायक डा. लीना तिवारी, क्षेत्रीय सांसद रामचरित्र निषाद, राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, गांव पहुंचते और परिजनों को बिलखता देख इनकी भी आंखें भर आयी।

Next Story
Share it