Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > अखिलेश यादव ने फिर दिखायी दरियादिली,मृतक आश्रित परिवार बोला-जिंदगी भर नही भूलेंगे,यह अहसान
अखिलेश यादव ने फिर दिखायी दरियादिली,मृतक आश्रित परिवार बोला-जिंदगी भर नही भूलेंगे,यह अहसान
BY Anonymous17 Feb 2018 2:06 PM GMT

X
Anonymous17 Feb 2018 2:06 PM GMT
जेपी यादव।
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अब मुख्यमंत्री नहीं हैं,लेकिन गरीब,पीडित,बेसहारा, लाचार लोगों की मदद करने के उनके स्वभाव मे कोई परिवर्तन नही आया है.एक बार फिर,पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ी दरियादिली दिखाते हुए जौनपुर के दो बड़ी घटनाओं के पीडतों को दो लाख की आर्थिक मदद की।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव को दो-दो लाख रुपये का चेक भेजा था। जिसे शनिवार को पार्टी कार्यालय पर मृतक आश्रित परिवारों को सौंपा गया। पार्टी कार्यालय पर गीता देवी,मीरा मौर्य,सरिता देवी को दो-दो लाख रुपये का चेक दिया गया। परिवार बोला अखिलेश यादव का जिंदगी भर नही भूलेंगे,यह अहसान।
इस मौके पर पूर्व मंत्री ललई यादव ने पीड़ित परिवारो से कहा यह पैसे अखिलेश यादव आपके लिये भेजा है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी गरीबों, शोषितों, दलितों की हितैषी है। हमारे नेता अखिलेश यादव हमेशा से ही गरीबों के साथ है जबकि वर्तमान प्रदेश सरकार ने अपने बजट में गरीबों, किसानों, युवाओं के हित में कोई ठोस कार्ययोजना नहीं बनायी। यह केंद्र सरकार की तरह ही नाउम्मीद से भरा हुआ है।
इस मौके पर पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव,जगदीश सोनकर, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव आजम खान एडवोकेट,पूर्व सांसद तूफानी सरोज, जिला कोषाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव,पूर्व विधायक श्रद्धा यादव,श्याम बहादुर पाल, रिजवान हैदर राजा सहित पार्टी के कार्यकर्ता,पदाधिकारी मौजूद रहे।
गौरतलब हो कि चार फरवरी 2018 को लखौवा थाना बख्शा के प्यारे लाल यादव पुत्र रामधारी यादव, संजय मौर्य पूर्व प्रधान एवं ब्लाक समन्वयक पुत्र रामनाथ मौर्या ग्राम सरैया थाना जलालपुर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इसी क्रम में 9 फरवरी को रामदयालगंज में मड़ियाहूं विधायक की गाड़ी से हुए दुर्घटना में शुभम पुत्र अभय यादव ग्राम कैलावर थाना मड़ियाहूं की मौत हो गयी थी। आज इनके परिवारों को पार्टी कार्यालय पर चेक दिया गया।
Next Story