रकम डबल करने के नाम पर इस कंपनी ने की करोड़ों की ठगी
BY Anonymous17 Feb 2018 2:04 PM GMT

X
Anonymous17 Feb 2018 2:04 PM GMT
कानपुर : रकम डबल करने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया गया है. इस कंपनी ने लोगों को लुभाने वाली स्कीम दिखाकर करोड़ों रुपए की ठगी की है. बीते कई दिनों से पुलिस को मामले की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस जांच में कंपनी के ठगी का खुलासा हुआ. फिलहाल सभी ठग फरार हैं
शहर के माल रोड में धेनु ग्रुप ऑफ कंपनीज का ऑफिस है. जहां लोगों को चैन सिस्टम से जोड़कर रकम डबल करने का लालच देकर ठगी का धंधा चलाया जा रहा था. इस धंधे के जरिए कंपनी ने करीब 150 करोड़ का घोटाला किया है. पीड़ित लोगों ने कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करावाया है. जिससे ठगी का ये मामला उजागर हुआ है.
कंपनी के एजेंट बने सरोज कुमार ने कई रिश्तेदारों और लोगों से रकम इनवेस्ट करवाया लेकिन जब लोगों को रकम डबल होने की अवधि पूरी होने के बाद पैसे नहीं मिले तो वे कंपनी के कार्यालय जा पहुंचे. जहां उन्हें ताला लटका हुआ मिला. ठगी के इस गिरोह में कुल कितने लोग शामिल है फिलहाल इसकी जांच चल रही है. एसएसपी के आदेश पर मामले में फरार ठगों की तलाश जारी है.
Next Story