Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सिपाही ने की नाबालिग से रेप की कोशिश, मामला दर्ज

सिपाही ने की नाबालिग से रेप की कोशिश, मामला दर्ज
X
उत्तर प्रदेश पुलिस को अपनी कार्यशैली और आचरण सुधारने की चाहे डीजीपी नसीहत दें या मुख्यमंत्री, इसकी उनके आचरण और कार्यशैली पर कोई असर होता हुआ नहीं दिखाई देता है. ऐसा ही एक मामला नोएडा से सामने आया है. जहां एक सिपाही ने शुक्रवार की रात नाबालिग बच्ची के साथ रेप की कोशिश की. आरोपी सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना नोएडा के इकोटेक तीन थाना क्षेत्र की है. यहां एक पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही नरेंद्र कुमार ने एक नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार का प्रयास किया. घटना की जानकारी मिलने पर गुस्साए सैकड़ों लोगों ने सुबह थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन बढ़ता देख पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनीति सिंह ने बताया कि कुलेसरा चौकी पर तैनात सिपाही नरेंद्र कुमार पर आरोप है कि उसने पास में ही रहने वाले एक परिवार की 15 वर्षीय बच्ची के साथ शुक्रवार की रात बलात्कार का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि मामले में शिकायत दर्ज कर पुलिस ने आरोपी सिपाही को हिरासत में ले लिया है. सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Next Story
Share it