Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बिलारी पुलिस क्षेत्राधिकारी रणधीर सिंह ने परिचय बैठक लेकर किया निर्देशित

बिलारी पुलिस क्षेत्राधिकारी रणधीर सिंह ने परिचय बैठक लेकर किया निर्देशित
X
मुरादाबाद बिलारी। कोतवाली परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी रणधीर सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी ने सर्किल के चारों थानों के एसएचओ, चौकी इंचार्ज, हल्का इंचार्ज और समस्त स्टाफ का परिचय लेकर सब से रूबरू हुए और उनके साथ अपना अनुभव साझा किया। इसके अलावा उन्होंने थाने में अपराध की स्थिति को जाना और शासन सत्ता सरकार के निर्देशों के अनुरुप अपने को कार्यशैली में ढालने का गुरु मंत्र दिया। इसके अलावा सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि भले आदमी का सम्मान करो अगर कोई पीड़ित व्यक्ति थाने में आता है तो उसकी यथास्थिति को समझो और उसका मुकदमा दर्ज करो। पुराने अपराधियों को चिन्हित करो। अगर वह जेल से बाहर है तो उन पर नजर रखो जो वर्कआउट हैं उनका वर्कआउट करो। पूर्ण रुप से अनुशासित रहें ड्यूटी के दौरान नशीले पदार्थ का सेवन ना करें। अपने आप को लेकर कहा कि मैं पूर्ण रुप से शाकाहारी हूं, अगर आप सभी शाकाहारी रहें तो अच्छा होगा यह आपकी इच्छा पर निर्भर करता है। इसके अलावा आगामी त्योहार होली को लेकर कहा कि देहाती क्षेत्र की अमन बैठक गांव में की जाएगी और कस्बे की बैठक कोतवाली परिसर में की जाएगी। इसको लेकर कहा कि त्यौहार के प्रति जो जगह विवादित है उसे चिन्हित करें ताकि इस समस्या का समाधान निकाला जा सके अंत में उन्होंने सभी को कड़े निर्देश देकर कहा कि अपने कर्तव्य के प्रति सक्रिय रहना होगा और किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से कोतवाली प्रभारी राजवीर सिंह, कोतवाली प्रभारी मैनाठेर ध्रुव कुमार, थाना कुंदरकी प्रभारी धीरज सोलंकी, थाना प्रभारी हजरत नगर गढ़ी कुशल वीर सिंह, नगर चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सिंह तोमर, रुस्तम नगर चौकी प्रभारी नीरज सिंह तोमर, अमरपुर काशी चौकी इंचार्ज संजीव कुमार, स्योडारा चौकी इंचार्ज संजीव मलिक, जरगांव चौकी इंचार्ज सुरेंद्र शर्मा, एसआई चंद्रवती, एसआई राजाराम सिंह, एसआई वर्षा कौर, एसआई राजेश कुमार, एसआई जेके गौतम आदि सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story
Share it