Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी के कुलपति निशीथ राय हटाये गए

शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी के कुलपति निशीथ राय हटाये गए
X
डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर निशीथ राय को हटाने का फैसला लिया गया है। शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में डॉ. शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी की गवर्निंग काउंसिल की हुई बैठक में ये अहम फैसला लिया गया है। निशीथ राय के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के तमाम आरोपों के मद्देनजर ये कार्रवाई हुई है। निशीथ राय के स्थान पर राजस्व परिषद के चेयरमैन प्रवीर कुमार को कार्यवाहक कुलपति बनाए जाने का भी फैसला लिया गया है।
बता दें कि निशीथ राय पर अनियमित तरीके से नियुक्तियां करने के साथ ही कई अन्य आरोप हैं। पिछले साल अगस्त में भी इन आरोपों के चलते प्रदेश सरकार ने उन्हें हटा दिया था लेकिन जांच में कोई ठोस सुबूत न मिलने के बाद फिर से उन्हें चार्ज दे दिया गया था।
आरोप था कि बिना उच्चाधिकारियों के अनुमोदन के ही कई नियुक्तियां कर ली गई थीं। आरोप ये भी था कि निशीथ ने अपने प्रभाव के बल पर सपा सरकार में कुलपति की ये कुर्सी हथियाई थी।
मालूम हो कि जनवरी 2014 में अखिलेश सरकार ने निशीथ राय को डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर नियुक्त किया था।
Next Story
Share it