Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बिलारी के थाना समाधान दिवस में एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र ने निरीक्षण कर सुनी समस्याएं

बिलारी के थाना समाधान दिवस में एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र ने निरीक्षण कर सुनी समस्याएं
X
मुरादाबाद बिलारी। नगर कोतवाली में महीने के प्रथम एवं तीसरे शनिवार को लगने वाले थाना समाधान दिवस का एसपी ट्रैफिक सतीश चंद ने निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने थाना कुंदरकी एवं कोतवाली बिलारी में लगने वाले थाना समाधान दिवस का निरीक्षण किया। जिसमें कोतवाली बिलारी में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं की गई। एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र शिकायत रजिस्टर में पूर्व में हुए विवादों के निस्तारण की शिकायतकर्ता को स्वयं फोन पर वार्ता करके पुष्टि की जिसमें से बिलारी कोतवाली में दर्ज शिकायत रजिस्टर में दर्ज शिकायतकर्ताओं से बात की दोनों का निस्तारण संतोषजनक पाया गया किंतु थाना कुंदरकी में दर्ज शिकायत रजिस्टर के शिकायतकर्ताओं से फोन पर वार्ता की गई तो उनका निस्तारण संतोषजनक नहीं पाया गया प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ट्रैफिक सतीश चंद ने बताया कि कोतवाली प्रभारी राजवीर सिंह को निर्देशित किया गया है कि कोतवाली परिसर कि चारों ओर से तारबंदी कराई जाए साथ ही परिसर में बने भवनों कि भी साफ-सफाई कराई जाए बताया कि वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें शनिवार की रात्रि को पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी भी की जाएगी। थाना समाधान दिवस में पुलिस क्षेत्राधिकारी रणधीर सिंह, कोतवाली प्रभारी राजवीर सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सिंह तोमर एवं तहसील के समस्त लेखपाल मौजूद रहे।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story
Share it