Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एसडीएम ने पकड़े बालू भरे ट्रक, संचालक ने लगाया उगाही का आरोप

एसडीएम ने पकड़े बालू भरे ट्रक, संचालक ने लगाया उगाही का आरोप
X
उरई -मौरंग को लेकर माधौगढ़ के एसडीएम और पुलिस के बीच ठन गई है। शुक्रवार सुबह एसडीएम ने भीमनगर के पास बालू भरे तीन ट्रक पकड़ लिए। इसे लेकर ट्रक संचालक ने एसडीएम पर रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध तहरीर दी। साक्ष्य के रूप में वीडियो फुटेज भी दिया है। बताते चलें कि एसडीएम सौजन्य कुमार विकास खनन माफिया के निशाने पर हैं। इसके पहले भी उनको धमकी दी जा चुकी है और घर के बाहर हंगामा काटा जा चुका है।
शुक्रवार सुबह माधौगढ़ के उपजिलाधिकारी सौजन्य कुमार विकास ने भीमनगर के पास बालू भरे तीन ट्रक पकड़े। ट्रक संचालक मिहौना, मध्य प्रदेश निवासी अजीत शर्मा का आरोप है कि उसके वाहनों के कागजात दुरुस्त थे और रॉयल्टी के कागजात भी थे। इसके बाद भी एसडीएम ने कहा कि 50-50 हजार रुपये प्रति ट्रक के हिसाब से दो वरना ट्रक सीज होंगे। ट्रक संचालक का कहना है कि उसने एक लाख रुपये पास होने की बात कही। इस रकम के साथ उसने एक अंगूठी और सोने की जंजीर एसडीएम को दे दी।
फिर भी उसके ट्रक नहीं छोड़े गए जबकि उसके सामने ही जिन लोगों ने पैसे दे दिए थे, वे ट्रक और ट्रैक्टर उन्होंने बिना कार्रवाई के निकल जाने दिए। उधर उपजिलाधिकारी सौजन्य कुमार विकास ने इसे पुलिस और बालू माफिया का षडय़ंत्र बताते हुए कहा, हाल ही में उन्होंने बालू अनलोड करके आ रहे पांच ट्रैक्टर पकड़े थे। जिनके बारे में सीओ अजेय शर्मा ने यह रिपोर्ट दे दी कि वे लोग मटर बेचकर लौटे थे। एसडीएम उनसे पांच-पांच हजार रुपये मांग रहे थे जो उन्होंने नहीं दिए। इसलिए ट्रैक्टर बंद कर दिए।
Next Story
Share it