मुन्ना बजरंगी गैंग के 2 शॉर्प शूटर पुलिस गिरफ्त में
BY Anonymous17 Feb 2018 7:19 AM GMT

X
Anonymous17 Feb 2018 7:19 AM GMT
वासुदेव यादव
फैज़ाबाद। जिले की सक्रिय पुलिस एवं गोरखपुर एसटीएफ के संयुक्त प्रयास में जिले से बड़ी सफलता मिली है। इस संयुक्त पुलिस टीम ने फैजाबाद से वाराणसी/जौनपुर क्षेत्र के कुख्यात मुन्ना बजरंगी गैंग के दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है।
सर्वविदित हो कि ख़ुफ़िया सुरागरसी के आधार पर फैज़ाबाद से मुन्ना बजरंगी गैंग के गुंडों अभिनव सिंह व धनेश यादव गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। इन दोनों की गिरफ़्तारी कोतवाली नगर के अमानीगंज मोहल्ले से हुई है। इन दोनों ने फैज़ाबाद के एक जिला पंचायत सदस्य की हत्या के लिए सुपारी ली थी।जिसे यह दोनों उड़ाने के फ़िराक में थे। लेकिन टारगेट तक पहुँचने से पहले ही पुलिस की क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गए।बड़े कप्तान के कार्यालय ने बताया कि यह पकड़ा गया एक अपराधी अभिनव सिंह धनबाद के चर्चित नीरज सिंह हत्याकांड में भी वांटेड था। इनकी गिरफ्तारी से आमजन में पुलिस का कद जहाँ बढा है वही अपराध में लगाम व कमी की बात कही जा रही हैं।
Next Story