Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नौ महीने में लवली की घर वापसी, बीजेपी से लौटकर कांग्रेस में आए

नौ महीने में लवली की घर वापसी, बीजेपी से लौटकर कांग्रेस में आए
X

नई दिल्ली: दिल्ली की शीला दीक्षित सरकार के मंत्री रहे अरविंदर सिंह लवली फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पहुंचे लवली ने दोबारा कांग्रेस की सदस्यता ले ली है. उन्होंने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष अजय माकन के नेतृत्व से रुठकर बीजेपी में शामिल होने का फैसला लिया था. वापसी के बाद की उनकी पहली तस्वीरें माकन के साथ की ही आई हैं.

नौ महीने पहले दिल्ली में MCD चुनाव से पहले अरविंदर सिंह लवली बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) में शामिल हो गए थे. उनके बीजेपी में शामिल होने के पीछे की वजह अजय माकन को बताया गया था. दरअसल दोनों के बीच टिकट बंटवारे को लेकर अनबन हो गई थी. इसी के चलते उन्होंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था.

आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले लवली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी, जिसके बाद उनकी कांग्रेस में वापसी के कयास लगाए जा रहे थे. आपको बता दें कि लवली दिल्ली के गांधीनगर से कांग्रेस के पूर्व विधायक रह चुके हैं. पार्टी के लिए उन्होंने शिक्षा मंत्री जैसा महत्वपूर्ण पद भी संभाला है.

Next Story
Share it