तिलक समारोह के दौरान दूल्हे को मारी गोली
BY Anonymous17 Feb 2018 6:53 AM GMT

X
Anonymous17 Feb 2018 6:53 AM GMT
इलाहाबाद : खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात तिलक समारोह में विवाद के बाद कुछ लोगों ने दूल्हे को गोली मार दी. गोली सिर में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान बीच बचाव में एक और युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दोनों को पुलिस ने एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां दूल्हे की हालत नाजुक बनी है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं सभी हमलावर पड़ोस के ही रहने वाले बताए जा रहे है.
घटना खुल्दाबाद इलाके के लूकरगंज की है. जहां राहुल भारती का तिलक था. रिश्तेदारों के अलावा तमाम मेहमान जुटे हुए थे. रात को कुछ निमंत्रण में आए कुछ लोगों ने छत पर लगे तिलकोत्सव के मंडप में हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. इसका राहुल ने विरोध किया तो विवाद होने लगा. मारपीट होने लगी. फिर रात करीब 12 बजे 15 से अधिक लोग फावड़ा, चापड़ और अहलहे से लैस होकर राहुल के घर पहुंचे और हमला बोल दिया. इस दौरान हमलावरों ने राहुल भरती को गोली मार दी. दूल्हे को गोली मारे जाने के बाद घर में कोहराम मच गया.
रिश्तेदारों और आसपास के लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की. इस दौरान राहुल के भतीजे आदित्य भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल राहुल को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों के मुताबिक हुई हालत नाजुक बनी हुई है. बता दें कि 18 फरवरी को राहुल ही शादी होने वाली थी.
Next Story