Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > बहराइच में इंटर भौतिक विज्ञान का पर्चा अाउट, केंद्र व्यवस्थापक हटे एफआइआर दर्ज
बहराइच में इंटर भौतिक विज्ञान का पर्चा अाउट, केंद्र व्यवस्थापक हटे एफआइआर दर्ज
BY Anonymous17 Feb 2018 5:26 AM GMT

X
Anonymous17 Feb 2018 5:26 AM GMT
इलाहाबाद - यूपी बोर्ड की परीक्षा में गलत प्रश्नपत्र खोले जाने का मामला बहराइच जिले में भी सामने आया है। बोर्ड प्रशासन के यह मामला संज्ञान में आते ही वहां दूसरा प्रश्नपत्र पहुंचाया गया है, अब उसी से शनिवार को इम्तिहान होगा। प्रशासन ने यह कदम आसपास के उन जिलों में भी उठाया है, जहां तक इसके लीक होने की आशंका थी।
असल में बहराइच जिले के जामिया रिजविया अनवारुल उलूम मुस्तफा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इमामगंज परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली में इंटर भौतिक विज्ञान प्रथम के स्थान पर द्वितीय प्रश्नपत्र परीक्षार्थियों में बांट दिए गए। बाद में द्वितीय प्रश्नपत्र को बदलकर प्रथम प्रश्नपत्र परीक्षार्थियों को बांटा गया। शुक्रवार को डीआइओएस राजेंद्र कुमार पांडेय को जानकारी हुई तो परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। सीसीटीवी फुटेज की सीडी ली। केंद्र व्यवस्थापक को हटा दिया गया है।
उनके खिलाफ खैरीघाट थाने में एफआइआर भी दर्ज कराई गई है। इसकी सूचना यूपी बोर्ड सचिव को भी दी है। शनिवार को दूसरी पाली में इंटर भौतिक विज्ञान का द्वितीय प्रश्नपत्र है। बोर्ड के संज्ञान में यह मामला आते ही बहराइच व आसपास के जिलों में नया प्रश्नपत्र पहुंचाया गया है। इसके पहले भी कई जिलों में गलत प्रश्नपत्र खुलने का मामला आने पर बोर्ड ने परीक्षा की शुचिता के तहत तत्काल कदम उठाया।
यूपी बोर्ड परीक्षा के नौवें दिन प्रदेश भर में 50 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए हैं, वहीं देवरिया जिले में चार परीक्षार्थियों विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई गई है। बोर्ड परीक्षा में शुक्रवार को हाईस्कूल में चित्रकला, वाणिज्य व इंटर में काष्ठ शिल्प, कृषि जंतु विज्ञान आदि का प्रश्नपत्र था। इसमें प्रदेश भर में हाईस्कूल में छह बालक और इंटर में 40 बालक व चार बालिकाओं सहित कुल 50 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए हैं। ऐसे में अब तक हाईस्कूल में 250 बालक, 99 बालिका और इंटर में 155 बालक, 60 बालिकाओं सहित कुल 564 परीक्षार्थी पकड़े जा चुके हैं। पिछले वर्ष नौ दिनों की परीक्षा में 1072 परीक्षार्थी पकड़े गए थे। उस लिहाज से अब तक नकल करते पकड़े गए परीक्षार्थियों की संख्या आधी ही है। वहीं, अब तक 21 के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है।
Next Story