मुन्ना बजरंगी गैंग के दो कॉन्ट्रैक्ट किलर गिरफ्तार
BY Anonymous17 Feb 2018 5:18 AM GMT

X
Anonymous17 Feb 2018 5:18 AM GMT
गोरखपुर : एसटीएफ टीम को शनिवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसटीएफ ने मुन्ना बजरंगी गैंग के दो कुख्यात शूटरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आये बदमाशों के पास से पिस्टल, तमंचा, कारतूस और बाइक मिली है. बदमाश धनेश यादव और अभिनव सिंह मुन्ना बजरंगी गैंग के सक्रिय शूटर हैं. पूर्वाचल के कई जिलों से लगायत बिहार और झारखंड में हत्या के दर्जनों मामलों में शूटर वांछित थे.
वहीं कुख्यात बदमाश की गिरफ्तारी में एसटीएफ को पता चला है कि फैजाबाद में जिला पंचायत संदस्य राम चंदर हरिजन की हत्या करने की फिराक में शूटर आये थे. जेल में बंद मुन्ना बजरंगी ने शूटरों को हत्या की सुपारी दी थी. जबकि चार दिन बाद इलाहाबाद में भी हत्या की बड़ी वारदात को बदमाश अंजाम देने वाले थे. इस दौरान एसटीएफ ने फैजाबाद जिले के कोतवाली इलाके से गिरफ्तारी की है.
गिरफ्त में आया कुख्यात बदमाश धनेश यादव और अभिनव सिंह शातिर किस्म के अपराधी हैं. गोरखपुर जिले के ऊरवां थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में धनेश यादव को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस मुठभेड़ में विजय हरिजन की मौत हुई थी. जबकि दूसरा शूटर अभिनय सिंह धनबाद के चर्चित नीरज सिंह की हत्या में वांटेड था.
इसके साथ ही दोनों बदमाशों ने पूछताछ में एसटीएफ को कई और सनसनीखेज जानकारी दी है. ऐसे में निश्चित तौर पर एसटीएफ ने समय से पहले दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर हत्या की बड़ी घटना को नाकाम किया है.
Next Story