Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने दी सप्लाई इंस्पेक्टर को गाली

केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने दी सप्लाई इंस्पेक्टर को गाली
X
बरेली: यूपी के बरेली में केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री मेनका गांधी इस कहर अपना आपा खो बैठी कि अफसर को सरेआम गाली दे डाली. दरअसल पूरा मामला कोटा सिस्टम में भष्टाचार का है.
मेनका गांधी अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के बहेड़ी में जनता दरबार लगा रही थीं. यहां जनता ने कोटा सिस्टम में भ्रष्टाचार की शिकायत की. जिसपर केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री आगबबूला हो गईं और उन्होंने सबके सामने ही अफसरों को ज़ोरदार फटकार लगाई.
इतना ही नहीं इस मामले में एक सप्लाई इंस्पेक्टर पर मेनका को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने उसे कह दिया तुम हरामजादे की तरह मोटे हो रहे हो. तुम बुरे आदमी हो मैं तुम्हारी आय से अधिक संपत्ति की जांच करवाउंगी.
इतना ही नहीं लोगों की शिकायत पर मेनका ने सबके सामने अधिकारियों से कहा,'शर्म करिये क्या इज्जत है तुम्हारी, आदमी इज्जत पर जीता है इस तरह से नहीं.'
Next Story
Share it