Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भाजपाइयों की दबंगई से फीरोजाबाद में सांप्रदायिक तनाव, इंटरनेट सेवा बंद

भाजपाइयों की दबंगई से फीरोजाबाद में सांप्रदायिक तनाव, इंटरनेट सेवा बंद
X

फीरोजाबाद - समुदाय विशेष के युवक के साथ मारपीट रोकने पर युवा भाजपाइयों द्वारा गुरुवार शाम एसओ से मारपीट का मामला शुक्रवार को दिन भर सनसनी बना रहा। मामले की संवेदनशीलता को भांपते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया। आरोपितों के घरों पर ताबड़तोड़, दबिश के साथ मिश्रित आबादी वाले इलाकों में चौकसी रखी गई। इसके साथ ही इंटरनेट सेवाएं दिन भर बंद रहीं। गांधी पार्क चौराहे के पास भाजपा के युवा नेताओं की टोली दो विशेष समुदाय के युवकों के साथ गुरुवार शाम मारपीट कर रही थी। इस दौरान आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की गईं।

विशेष समुदाय के युवकों के साथ दबंगई करते समय मौके पर उत्तर थाने के एसएसआइ अनिल कुमार पहुंचे तो युवा नेताओं ने उनके साथ अभद्रता कर दी। इसकी सूचना पर एसओ लोकेश भाटी पहुंचे। एसओ ने युवकों को बचा लिया और मारपीट करने वाले युवकों से थाने चलने को कहा। इसी बात पर वे भड़क गए। सत्ता का रौब गांठते हुए एसओ के साथ मारपीट कर दी। सिपाहियों ने उन्हें बचाया। इसकी खबर लगते ही एसपी सिटी राजेश कुमार ङ्क्षसह कई थानों के फोर्स के साथ पहुंच गए। आरोपितों भाजयुमो नेता लकी गर्ग, धीरज पाराशर, उदय ठाकुर आदि की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश शुरू की। आइजी राजा श्रीवास्तव, डीएम नेहा शर्मा और एसएसपी डा. मनोज कुमार भी थाने पहुंच गए। चूंकि मारपीट दूसरे समुदाय के युवक से हुई थी, इसलिए प्रशासन ने शुक्रवार सुबह से ही अलर्ट जारी कर दिया। अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट सेवा भी बंद करा दी। इधर आरोपित लकी गर्ग के घर दबिश दी लेकिन वहां कोई नहीं मिला। जुमे की नमाज के दौरान बड़ी संख्या में फोर्स तैनात रहा।

बीती रात से पुलिस प्रशासन को साम्प्रदायिक तनाव का खतरा सता रहा है। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में कड़ी चौकसी बरती जा रही है। घटनाक्रम के मुताबिक उत्तर थाना एसओ लोकेश भाटी अपने हमराहों के साथ गश्त पर थे। गांधी पार्क के पास भाजपा के युवा नेताओं की टोली दो युवकों के साथ मारपीट कर रही थी। इस पर एसओ ने उक्त लोगों को रोक युवकों को बचा लिया। इसके बाद मारपीट करने वाले युवकों को थाने चलने के लिए कहा। इसी बात पर सब भड़क गए। पुलिस से गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद धक्कामुक्की कर एसओ के साथ मारपीट कर दी। साथ चल रहे सिपाहियों ने उन्हें बचाया। खबर लगते ही एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह कई थानों के फोर्स के साथ पहुंच गए। आरोपी नेताओं की तलाश शुरू हुई। एसपी सिटी ने बताया कि धीरज पाराशर, लकी गर्ग, उदय ठाकुर आदि ने माहौल बिगाडऩे की कोशिश की। पुलिस के साथ अभद्रता की। इनकी तलाश है।

Next Story
Share it