Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

योगी सरकार की लचर व्यवस्था : लाश ले जाने के लिए न तो स्ट्रेचर दिया न ही ऐंबुलेंस.बाइक पर घर ले गए.

योगी सरकार की लचर व्यवस्था  : लाश ले जाने के लिए न तो स्ट्रेचर दिया न ही ऐंबुलेंस.बाइक पर घर ले गए.
X
उत्तर प्रदेश के संभल में एक बार फिर सरकारी अस्पताल की संवेदनहीनता का मामला सामने आया है. यहां एक घायल युवक को सीएचसी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. उसके बाद उसकी लाश ले जाने के लिए न तो स्ट्रेचर दिया न ही ऐंबुलेंस. गरीब परिजन युवक का शव पीठकर लादकर बाहर लाए और बाइक पर घर ले गए. फिलहाल अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जिले के डीएम जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे है.
मामला बहजोई थानांतर्गत सादातबाड़ी गांव का है. यहां रहने वाला सूरजपाल उसके दादा के साथ खेत पर काम कर रहा था. तभी मिट्टी गड्ढे में गिरने से सूरजपाल नीचे दब गया. उसके दादा ने शोर मचाया तो आस-पास मौजूद गांव के लोग वहां पहुंचे. आनन-फानन में उसे निकाला गया. जहां लोगों ने देखा की सूरजपाल बेहोश है लेकिन उसकी सांसे चल रही हैं. परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्होंने ऐंबुलेंस के लिए कई बार फोन किया लेकिन सूरज को अस्पताल ले जाने के लिए ऐंबुलेंस नहीं मिली.
गांव का एक युवक बाइक लेकर आया और उसी पर वे लोग सूरज को सीएचसी लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आखिर एक युवक ने सूरज का शव कंधे पर रखा और दूसरे ने पीछे से सपॉर्ट किया. वे लोग उसे बाहर तक जैसे-तैसे कंधे पर लाए और जिस बाइक से उसे अस्पताल लाए थे उसे उसका शव वापस गांव लेकर आए.
मामला सामने आने के बाद जिले के सीएमओ डॉ. अमृता सिन्हा ने कहा कि सूरज को मृत अस्पताल लाया गया था. अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी लेकिन सूरज के परिजन उसका शव लेकर पहले ही चले गए. हालांकि अस्पताल प्रशासन ने कहा कि सूरज के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप झूठे हैं.
Next Story
Share it