Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मॉडर्न स्टेशन के तर्ज पर बदला जा रहा है रायबरेली रेलवे स्टेशन:दुर्गेश चौहान

मॉडर्न स्टेशन के तर्ज पर बदला जा रहा है रायबरेली रेलवे स्टेशन:दुर्गेश चौहान
X
रायबरेली:- "यात्रीगण कृपया ध्यान दें रायबरेली रेलवे स्टेशन आपका स्वागत करता है" जल्द ही रेलवे स्टेशन रायबरेली एक नए रूप में दिखने वाला है क्योंकि रेलवे मंत्रालय की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद रेलवे स्टेशन रायबरेली को मॉडर्न स्टेशन के तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। आधुनिकता के इस दौर में जहां भारतीय रेलवे पिछड़ती जा रही थी। रेलवे मंत्रालय ने विचार विमर्श के बाद रायबरेली जैसे अन्य सरीखे रेलवे स्टेशन को मॉडर्न रेलवे स्टेशनों में बदलने का प्रस्ताव पास कर दिया है। बहुत जल्द ही स्टेशन नए डिजाइन में परिवर्तित कर दिया जाएगा जिसका काम शुरू भी हो चुका है। रेलवे अधिकारियों की मानें तो इस कार्य को जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अब आपको अपने स्टेशन पर आधुनिक पार्किंग के साथ-साथ शॉपिंग कॉन्पलेक्स , अत्याधुनिक टिकट वेंडिंग मशीन, अत्याधुनिक अनाउंसमेंट प्रणाली के साथ रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जाएगी। ट्रायल के तौर पर रेल वायर वाईफाई रेलवे स्टेशन पर चालू कर दिया गया है। जिसमें अधिकतम 50 एमबीपीएस की स्पीड दर्ज की जा रही है। जो अब तक का सबसे तेज इंटरनेट है। उसके साथ- साथ ही लखनऊ से रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य भी तीव्र गति से हो रहा है। लखनऊ से गंगागंज तक विद्युत खंभों में तार बिछाने का काम भी पूरा कर लिया गया है। अब आगे का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत ट्रेनों का संचालन सुगम हो जाएगा आने जाने वालों को जल्द ही अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करने में सुविधा मिलेगी। बताते चलें रेलवे लाइन दोहरीकरण और विद्युतीकरण से जहां एक तरफ रेलगाड़ियों की रफ्तार बढ़ेगी वही दूसरी तरफ मौजूदा रेलगाड़ियों से ज्यादा रेलगाड़ियां सुगमता से ट्रैक पर दौड़ाई जा सकेंगी। जिसके तहत यात्री गाड़ी के साथ-साथ माल ढुलाई में भी तेजी आएगी। जानकारी के अनुसार मधुबन स्थित रेलवे गुड्स शेड को बंद किया जाएगा और वहां पर रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। जिसके लिए इलेक्ट्रिक पोल कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। जगह जगह खंभे लगाने के लिए खुदाई की जा रही है। दरसल लंबे समय से प्रस्तावित रेल लाइन दोहरीकरण का काम ठंडे बस्ते में चल रहा था। कांग्रेस के शासनकाल में शुरू हुआ यह काम 2013 में ही अटक गया। जिसके बाद भाजपा सरकार द्वारा त्वरित और तेज गति से देश के अन्य भागों में प्रस्तावित रेलवे लाइन दोहरीकरण का काम तेजी से करने का लक्ष्य रखा गया।
Next Story
Share it