Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बहराइच में भागवत का फूंका पुतला

बहराइच में भागवत का फूंका पुतला
X
बहराइच में भारतीय युवा कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत का पुतला फूंका। प्रदर्शन कर सेना पर की गई टिप्पणी का विरोध किया। युवा कांग्रेस बहराइच अध्यक्ष शरीफ बाबू खां ने कहा कि बिहार दौरे के दौरान आरएसएस प्रमुख ने सेना को लेकर जो बयान दिया उससे सेना का अपमान हुआ। सेना के महीनों तैयारी की तुलना में तीन दिन आरएसएस फौज तैयार कर देने के बयान पर युवा कांग्रेसियों ने नाराजगी जताई। कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री से इस बयान पर स्थिति साफ करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सेना पर टिप्पणी करने को लेकर बचना चाहिए। इससे देश की सुरक्षा जुड़ी है। बयानों से सेना के मनोबल पर प्रभाव पड़ता है। सेना सदैव देश हित में कार्य करती है। ऐेसे में वोट बैंक के लिए सेना का नाम घसीटना देश के आम लोगों की भावना को आहत करने के समान है।
Next Story
Share it