Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > भदोहीः खेत में मिली मजदूर की लाश, जानवरों ने नोचा, भतीजे पर हत्या का आरोप
भदोहीः खेत में मिली मजदूर की लाश, जानवरों ने नोचा, भतीजे पर हत्या का आरोप
BY Anonymous16 Feb 2018 11:37 AM GMT

X
Anonymous16 Feb 2018 11:37 AM GMT
भदोही
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में क्षत विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव गेंहू के खेत में पड़ा था। मौके पर पहुंचे लोगों ने शव की शिनाख्त की। परिजनों ने मृतक के भतीजे पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है।
जिले गोपीगंज कोतवाली के भिडिउरा गांव में शुक्रवार सुबह एक शव पड़ा था। शव का आधा हिस्सा जनवरों ने खा लिया था। पुलिस ने बताया कि मरने वाला व्यक्ति सुरियावां थाना क्षेत्र के कलीपुर गांव का निवासी धर्मेंद्र गौतम था।
परिजनों ने बताया कि सुरियावां के कलीपुर गांव का निवासी धर्मेंद्र गौतम (40) मजदूरी का कार्य करता था। बीते 11 फरवरी को वह देवनाथपुर बाजार काम करने गया था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने 14 फरवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।
शुक्रवार को धर्मेंद्र की लाश मिली। पुलिस क्षेत्राधिकारी राम करन और गोपीगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। धर्मेन्द्र की पत्नी ने पति के भाई और उनके बेटे के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।
Next Story