सूर्या में गुडलक पार्टी में झूमे छात्र-छात्राएं
BY Anonymous16 Feb 2018 10:02 AM GMT

X
Anonymous16 Feb 2018 10:02 AM GMT
संतकबीरनगर: सूर्या इण्टरनेशनल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में गुडलक पार्टी हुई, जिसमें जूनियर छात्र-छात्राओं ने सीनियर साथियों को विदाई दी। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विदाई ले रहे विद्यार्थियों ने स्कूल स्टाफ व साथियों को सदैव याद रखने का वादा किया एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी, प्रबन्ध निदेशक श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर शुरू हुआ, जिसमें बच्चों ने नृत्य व हास्य की अनूठी प्रस्तुतियां देकर शिक्षकों को अभिभूत कर दिया। प्रबन्ध निदेशक श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने बच्चों को बेहतर भविष्य की राह दिखाई। निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी,ने कहा कि आने वाले परीक्षाओं के लिए बधाई दी और मेहनत से पढाई करने के लिए प्रेरित किया बच्चे अपना लक्ष्य स्वयं तय करते हैं प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने छात्रों को कहा कि बच्चे ठान लें, तो कोई भी काम असंभव नहीं है।
Next Story