नीरव मोदी-मेहुल चोकसी के खिलाफ इंटरपोल का नोटिस जारी
BY Anonymous16 Feb 2018 7:32 AM GMT

X
Anonymous16 Feb 2018 7:32 AM GMT
पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ इंटरपोल ने डिफ्यूशन नोटिस जारी कर दिया है। डिफ्यूशन नोटिस के तहत इंटरपोल की नोडल एजेंसी सीबीआई ने इंटरपोल के सभी सदस्य देशों से मांग नीरव मोदी और अन्य सदस्यों को पकड़वाने में सहयोग की अपील की है। अन्य सदस्यों में नीरव मोदी की पत्नी एमी मोदी, भाई निशाल मोदी और मेहुल चोकसी शामिल हैं। वहीं प्रवर्तन निदेशालय ने पीएनबी धन शोधन मामले में नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को समन जारी किए हैं।
इससे पहले गुरुवार को इनके 17 ठिकानों पर ईडी ने देशभर में छापेमारी की थी। धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत हीरा कारोबारी नीरव मोदी और गीतांजलि जेम्स के दिल्ली समेत 17 ठिकानों पर छापेमारी कर 5,100 करोड़ के हीरे, आभूषण और सोना जब्त किए हैं। ईडी को बैंक में जमा करीब चार करोड़ रुपये और कई दस्तावेज भी हाथ लगे हैं।
प्रवर्तन निदेशालय ने नीरव के दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और सूरत स्थित घर व अन्य स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान हीरे, जवाहरात और कीमती पत्थर जब्त किए गए हैं। ईडी ने सीबीआई की एफआईआर के आधार पर बुधवार को ही पीएमएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
Next Story