योगी सरकार ने पेश किया 4.28 करोड़ रुपये का बजट, जानें किस क्षेत्र को क्या मिला

वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने शुक्रवार को भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण को नमन करते हुए योगी सरकार के दूसरे बजट को पेश किया. वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने 4 लाख 28 हजार 384 करोड़ का बजट पेश किया. यह पिछले साल की तुलना में 11.4 प्रतिशत ज्यादा है. पिछले साल 3.84 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया था. इससे पहले हुई कैबिनेट बैठक में बजट प्रस्तावों पर मुहर लगी. कहा जा रहा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा बजट हो सकता है. 2019 में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार पर खासा दबाव भी है. कहा जा रहा है कि अपने दूसरे बजट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसान और युवाओं को लुभाने की कोशिश करेंगे. वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने गुरुवार को अपने बजट भाषण को अंतिम रूप दिया. सरकार की कोशिश खर्च कम करने और आय के श्रोत को बढ़ाने की होगी इसके अलावा किसानों की आय दोगुनी करने, युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर होगा.