Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

योगी सरकार ने पेश किया 4.28 करोड़ रुपये का बजट, जानें किस क्षेत्र को क्या मिला

योगी सरकार ने पेश किया 4.28 करोड़ रुपये का बजट, जानें किस क्षेत्र को क्या मिला
X

वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने शुक्रवार को भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण को नमन करते हुए योगी सरकार के दूसरे बजट को पेश किया. वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने 4 लाख 28 हजार 384 करोड़ का बजट पेश किया. यह पिछले साल की तुलना में 11.4 प्रतिशत ज्यादा है. पिछले साल 3.84 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया था. इससे पहले हुई कैबिनेट बैठक में बजट प्रस्तावों पर मुहर लगी. कहा जा रहा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा बजट हो सकता है. 2019 में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार पर खासा दबाव भी है. कहा जा रहा है कि अपने दूसरे बजट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसान और युवाओं को लुभाने की कोशिश करेंगे. वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने गुरुवार को अपने बजट भाषण को अंतिम रूप दिया. सरकार की कोशिश खर्च कम करने और आय के श्रोत को बढ़ाने की होगी इसके अलावा किसानों की आय दोगुनी करने, युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर होगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार शुक्रवार को सदन में अपना दूसरा बजट पेश कर रही है। 428384.52 करोड़ का बजट पेश किया गया। वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए पेश किए इस बजट में 2019 लोकसभा चुनाव की झलक दिखती है। यूपी बजट 2018 उत्तर प्रदेश का अबतक का सबसे बड़ा बजट साबित होगा। यूपी के यह बजट किसान, उद्योग, निवेश, रोजगार, कानून व्यवस्था पर केंद्रित होगा।
यूपी बजट 2018 की अपडेटः
- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिये 1000 करोड़ रुपये दिए
- बुंदेलखंड योजना के लिए 650 करोड़ रुपये, लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के लिए 500 करोड़ रुपये, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के लिये 500 करोड़ रुपये
- एक जनपद, एक उत्पाद योजना के लिये 250 करोड़ मुख्यमन्त्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए 100 करोड़ रुपये
- स्टॉर्ट-अप फण्ड के लिए 250 करोड़ रुपये
- सड़कों के लिए 11343 करोड़ रुपये, पुलों के लिए 1817 करोड़ रुपये, फोर लेन सड़को के लिए 1600 करोड़ रुपये
- बिजली के लिए 29883 करोड़ रुपये की भारी रकम का इंतजाम

Next Story
Share it